चंडीगढ़ : लोकप्रिय टीवी सिटकॉम 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' के फैंस के लिए एक बड़ी खबर है। पिछले कुछ दिनों से शो से गायब चल रहीं 'कोमल भाभी' यानी एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर के शो छोड़ने की अटकलों का बाजार गर्म था। लेकिन अब खुद एक्ट्रेस ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। इसके साथ ही, गोकुलधाम सोसाइटी में एक नए परिवार की एंट्री ने शो में एक नया मोड़ ला दिया है।
क्या सच में कोमल भाभी ने छोड़ा शो?
हाल ही में जब फैंस ने अंबिका रंजनकर को कुछ एपिसोड्स में नहीं देखा, तो सोशल मीडिया पर उनके शो छोड़ने की चर्चाएं तेज हो गईं। इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए अंबिका रंजनकर ने टेलीचक्कर से बातचीत में स्पष्ट किया, “नहीं, मैंने शो नहीं छोड़ा है। मैं 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' का हिस्सा हूँ।”
जब उनसे शो से दूर रहने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने बताया, “कुछ निजी कारणों से मैं दूर थी। मुझे अपने लिए कुछ समय चाहिए था।” आपको बता दें कि अंबिका रंजनकर पिछले 17 सालों से, यानी शो के पहले एपिसोड से ही इसका एक अभिन्न हिस्सा रही हैं।
गोकुलधाम में नए मेहमान, मिलिए बिंजोला परिवार से
शो के मेकर्स ने हाल ही में गोकुलधाम सोसाइटी में एक नए राजस्थानी परिवार का स्वागत किया है, जिसकी जानकारी एक प्रोमो के जरिए साझा की गई। रतन-रूपा का यह बिंजोला परिवार अब गोकुलधाम का नया निवासी बन गया है।
कौन हैं ये नए किरदार?
1. रतन बिंजोला: साड़ी की दुकान के मालिक का यह किरदार अभिनेता कुलदीप गौर निभा रहे हैं।
2. रूपा बदीटोप: रतन की पत्नी का किरदार अभिनेत्री धरती भट्ट निभा रही हैं, जो एक गृहणी होने के साथ-साथ एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं।
3. वीर और बंसरी: उनके बच्चों की भूमिका में क्रमशः अक्षन सहरावत और माही भद्रा नजर आएंगे।
शो में इस नए परिवार की एंट्री से कहानी में एक नया और मजेदार मोड़ आने की उम्मीद है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।