चंडीगढ़ : शॉपिंग मॉल एलांते पर बुलडोजर चलने की खबर सामने आई है। चंडीगढ़ प्रशासन ने रविवार सुबह चंडीगढ़ के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल एलांते में बड़ी कार्रवाई करते हुए मॉल में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। यह कार्रवाई औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 स्थित मॉल में कुल 35,040 वर्ग फुट क्षेत्र में स्वीकृत भवन योजना के अनुपालन और भवन निर्माण नियमों के उल्लंघन को बहाल करने के लिए की गई।
जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने 8 अगस्त को मॉल का निरीक्षण किया था, जिसमें बिना अनुमति के कई गंभीर उल्लंघन पाए गए थे। इसके बाद संपदा कार्यालय ने शॉपिंग मॉल प्रबंधन (मेसर्स सीएसजे इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड) को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इसके बाद शॉपिंग मॉल को सुनवाई का पूरा मौका दिया गया। लेकिन 2 महीने बाद भी जब स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, तो एसडीएम (पूर्व) खुशप्रीत कौर ने शनिवार को यहां अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए।
भाजपा नेता ने कार्रवाई को गलत बताया
हालांकि, रियल एस्टेट कारोबारी और भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने इस कार्रवाई को गलत और एकतरफा बताते हुए गंभीर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि प्रशासन ने बिना उचित जांच और पक्षों को सुने कार्रवाई की, जिसके कारण कई वैध ढांचों को नुकसान पहुंचा है। शर्मा ने दावा किया कि जिन हिस्सों पर बुलडोजर चलाया गया, वहां कोई अवैध निर्माण नहीं था, बल्कि लैंडस्केपिंग के जरिए उसे सुंदर बनाया गया था। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे और क्षतिग्रस्त ढांचों का सर्वेक्षण कराकर वास्तविक स्थिति स्पष्ट करे। शर्मा ने कहा कि वह इस मामले में कानूनी सलाह भी ले रहे हैं और जरूरत पड़ने पर इस मामले को सर्वोच्च स्तर पर उठाया जाएगा। चंडीगढ़ प्रशासन ने दोहराया कि वह शहर के नियोजित विकास को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और केंद्र शासित प्रदेश में किसी भी अवैध निर्माण या स्थलों के दुरुपयोग के खिलाफ तोड़फोड़ समेत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था।