मोहाली : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की अनुपूरक प्रायोगिक परीक्षाएं, जो 1 सितम्बर से 5 सितम्बर तक आयोजित की जानी थीं, पंजाब राज्य में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ की वजह से स्थगित कर दी गई थीं।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अब ये परीक्षाएं 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक आयोजित की जाएंगी। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि इन परीक्षाओं से संबंधित डेटशीट और अन्य विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर उपलब्ध है।