पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए कई सर्विसेज के चार्ज में बदलाव का ऐलान किया है, जो 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होंगे। इसका असर लॉकर किराए, रजिस्ट्रेशन फीस, स्टॉप पेमेंट इंस्ट्रक्शन, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (SI) फेल चार्ज और नॉमिनेशन पर पड़ेगा।
लॉकर किराए में बढ़ोतरी
छोटा लॉकर: ग्रामीण में ₹1,000 (जैसा पहले था), सेमी-अर्बन में ₹1,500 (पहले ₹1,250), अर्बन और मेट्रो में ₹2,000 (जैसा पहले था)।
मीडियम लॉकर: ग्रामीण में ₹2,500 (पहले ₹2,200), सेमी-अर्बन में ₹3,000 (पहले ₹2,500), अर्बन/मेट्रो में ₹4,000 (पहले ₹3,500)।
बड़ा लॉकर: ग्रामीण में ₹4,000 (पहले ₹2,500), सेमी-अर्बन में ₹5,000 (पहले ₹3,000), अर्बन में ₹6,500 और मेट्रो में ₹7,000 (पहले दोनों ₹5,500)।
वेरी लार्ज लॉकर: ग्रामीण में ₹6,000 (जैसा पहले था), सेमी-अर्बन में ₹7,000 (पहले ₹6,000), अर्बन में ₹8,500 और मेट्रो में ₹9,000 (पहले दोनों ₹8,000)।
एक्स्ट्रा लार्ज लॉकर: ग्रामीण में ₹10,000 (जैसा पहले था), सेमी-अर्बन में ₹10,500, अर्बन में ₹11,000, मेट्रो में ₹12,000 (पहले तीनों ₹10,000)।
लॉकर रजिस्ट्रेशन फीस
ग्रामीण/सेमी-अर्बन: सभी साइज पर ₹200
अर्बन/मेट्रो: छोटा/मीडियम पर ₹500, बड़ा/वेरी लार्ज/एक्स्ट्रा लार्ज पर ₹1,000
अन्य चार्ज
स्टॉप पेमेंट इंस्ट्रक्शन: एक चेक पर ₹100 (जैसा पहले था) लेकिन 5 या उससे ज्यादा चेक पर ₹500 (पहले 3 चेक पर ₹300)।
स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (SI) फेल: अब प्रति माह फ्लैट ₹100 + GST (पहले हर ट्रांजैक्शन पर ₹100 + अन्य चार्ज)।
नॉमिनेशन: पहला रिक्वेस्ट मुफ्त रहेगा, उसके बाद ₹100 प्रति रिक्वेस्ट। नॉमिनी की मृत्यु की स्थिति में कोई चार्ज नहीं लगेगा।