नई दिल्ली। भारत ने 2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी के लिए अहमदाबाद का नाम इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) के सामने पेश किया है। स्विट्जरलैंड के लॉजान में हुई बैठक में केंद्रीय खेल मंत्रालय, गुजरात सरकार और आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा सहित भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने आईओसी के सामने अपनी बात रखी। यह मीटिंग ऐसे वक्त में हुई, जब नई इंटरनेशनल ओलंपिक काउंसिल (आईओसी) अध्यक्ष कस्र्टी कोवेन्ट्री ने भविष्य के ओलंपिक होस्ट बिडिंग प्रोसेस पर रोक लगा दी थी।
आईओसी सदस्य चाहते हैं कि मेजबान देश के चुनाव में उनकी भूमिका ज्यादा हो, इसलिए एक वर्किंग गु्रप बनाकर नई प्रक्रिया तैयार की जाएगी। 2036 ओलंपिक की दौड़ में भारत अकेला नहीं है। सऊदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्किये (टर्की) और चिली जैसे देश भी मेजबानी की दौड़ में शामिल हैं। पिछले साल पहली अक्तूबर को भारत सरकार ने लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए आईओसी से गेम्स का आयोजन कराने की इच्छा जाहिर की थी।