कैलगरी (कनाडा)। भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने पुरुष एकल मुकाबले में हमवतन प्रियांशु राजावत को हराकर कनाडा ओपन 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में जगह बना ली। मार्खम पैन एम सेंटर में खेले गए मुकाबले में बैडमिंटन रैंकिंग में वर्तमान में 49वें स्थान पर काबिज किदांबी श्रीकांत हमवतन प्रियांशु राजावत के खिलाफ शुरुआती गेम हार गए, लेकिन इसके बाद श्रीकांत ने वापसी करते हुए 53 मिनट तक चले मुकाबले को 18-21, 21-19, 21-14 से अपने नाम किया।
दूसरे राउंड में श्रीकांत का मुकाबला चीनी ताइपे के विश्व नंबर 71 पो-वेई वांग से होगा, जिन्होंने शुरुआती दौर में मलेशिया के जस्टिन होह को हराया है। पिछले हफ्ते अमरीका ओपन में खिताब जीतने वाले दुनिया के 31वें नंबर के खिलाड़ी और पांचवें वरीय आयुष शेट्टी को कैलगरी में निराशा हाथ लगी और उन्हें साथी भारतीय बैडङ्क्षमटन खिलाड़ी एस शंकर मुथुसामी ने शुरुआती राउंड में ही बाहर कर दिया।