मकलोडगंज; लखनऊ सुपर जायंट्स और साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर, हेनरी क्लासेन, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जके सहित अन्य खिलाड़ी मंगलवार को पर्यटन स्थल मकलोडगंज भागसूनाग सहित वॉटरफाल में घूमने पहुंचे। इस दौरान खिलाडिय़ों ने भागसूनाग, वॉटरफॉल, कंडी स्थित होटल व हरे-भरे पेड़ पौधों के साथ फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों से पहले खिलाड़ी पर्यटन व खेल नगरी में घूमने का आंनद ले रहे हैं। खिलाड़ी धर्मशाला के मौसम के मुरीद हो गए।
डेविड मिलर सहित अन्य खिलाडिय़ों ने धर्मशाला की खूबसूरती की तारीफ की। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर ने अपने परिवार सहित वॉटरफॉल के नजारे का आंनद लेकर फोटो अपलोड किए हैं। एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि दोनों ही टीमें एक मई को धर्मशाला में पहुंच जाएगी।
त्रियुंड जाना चाहते हैं क्रिकेटर
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाडिय़ों का कहना है कि अगर उन्हें दोबारा मैच के लिए धर्मशाला आने का मौका और समय मिला, तो वह त्रियुंड जाना चाहेंगे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यंजन चखने के साथ खरीददारी भी की। लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर सहित कोच जस्टिन लेंगर, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जके व शमर जोसेफ गुपचुप तरीके से धर्मशाला-मकलोडगंज में घूम रहे हैं।