धर्मशाला; धर्मशाला स्टेडियम में चार मई को होने वाले पंजाब किंग्स व लखनऊ सुपर जांयट्स के मुकाबले के लिए लखनऊ टीम के कैप्टन ऋषभ पंत मंगलवार को अकेले ही बिना टीम के धर्मशाला पहुंच गए। पंत प्रैक्टिस शेड्यूल के दो दिन पहले ही धर्मशाला में अपनी थकान-तनाव को उतारने के लिए पहुंचे हैं। वहीं, मेजबान पंजाब किंग्स व लखनऊ सुपर जायंट्स की अन्य टीम के सदस्य पहली मई को धर्मशाला पहुंच जाएंगे।
धर्मशाला के गगल एयरपोर्ट पर पंजाब व लखनऊ की टीम पहली मई को दोपहर 2:40 मिनट पर लैंड करेगी। दोनों ही टीमें एचपीसीए के कंडी स्थित होटल में ठहरेगी। इसके बाद दो व तीन मई को शाम छह से लेकर देर रात नौ बजे तक दोनों ही टीमों के प्रैक्टिस सेशन होंगे।