गुवाहाटी। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज साउथ अफ्रीका पर हावी हाते दिखे। भारतीय गेंदबाजों ने विरोधी टीम के तीन बल्लेबाजों को पैवेलियन भेज दिया है। रियान रिकल्टन, एडन मारक्रम और कप्तान टेंबा बावुमा पैवेलिय लौट चुके हैं। तीनों बल्लेबाज रविंद जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की फिरकी में फंसे हैं।
जडेजा ने 2 और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट हालिस किया है। टीम का स्कोर तीन विकेट पर 79 रन है। हालांकि साउथ अफ्रीका ने 367 रन की अच्छी खासी लीड हासिल कर ली है। इससे पहले सोमवार को मार्को यानसन (छह विकेट) और साइमन हार्मर (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को भोजनकाल के बाद भारतीय टीम को 201 रनों के स्कोर पर समेटकर 288 रनों की बढ़त के साथ मैच पर अपना शिकंजा कस लिया। भारत से पहली पारी में 288 रन से आगे रहने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने फॉलोऑन नहीं कराया और दूसरी पारी में खेलने का फैसला किया। मेहमान टीम ने खराब रौशनी के कारण समय से पहले खेल रोके जाने तक बिना कोई विकेट खोए 26 रन बना लिए और अपनी बढ़त 314 रन पहुंचा दी थी। स्टंप्स के समय रायन रिकलटन 13 और एडन मारक्रम 12 रन बनाकर क्रीज पर थे, लेकिन शनिवार सुबह भारतीय गेेंदबाज हावी होते दिखे और 77 रन पर साउथ अफ्रीका के तीन बैटर्ज पैवेलियन भेज दिए।