करनाल : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र हरियाणा के करनाल से बड़ी संख्या में प्रवासी मतदाता बिहार के लिए रवाना हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार, करनाल की नई अनाज मंडी से आज तीन बसों में लगभग 150 से 200 लोगों को बिहार भेजा गया, ताकि वे आगामी चरणों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
बताया जा रहा है कि बीजेपी की ओर से प्रवासी मतदाताओं को वोट डालने के लिए फ्री बस सेवा उपलब्ध कराई गई है। इससे पहले, एक दिन पूर्व करनाल से दो ट्रेनें भी बिहार के लिए मुफ्त सेवा के रूप में भेजी गई थीं, जिनमें हजारों की संख्या में यात्री बिहार पहुंचे।
बिहार में अब दो चरणों में मतदान शेष है, और अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में हरियाणा और आसपास के इलाकों से भारी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने गृह जिलों की ओर लौटेंगे।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। वहीं, इस पहल को लेकर राजनीतिक हलकों में भी चर्चा तेज हो गई है।