फतेहाबाद : फतेहाबाद जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति ने अब 'आन काल डाक्टर सिस्टम' लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत निजी विशेषज्ञ चिकित्सक एनेस्थेटिस्ट, पीडियाट्रिशियन और गायनाकोलाजिस्ट को आपात स्थिति में सरकारी अस्पताल में बुलाया जाएगा।
इन डाक्टर को प्रति केस के आधार पर भुगतान किया जाएगा। फतेहाबाद से शुरू हुआ यह प्रयोग पूरे प्रदेश के लिए मिसाल बन सकता है। ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे में जहां स्थायी विशेषज्ञों की नियुक्ति कठिन रही है, वहीं यह व्यवस्था सीमित संसाधनों में गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित करने का एक व्यावहारिक समाधान पेश करती है।
हालांकि सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट चिकित्सकों को बुलाना और उनकों भुगतान करना सरकार के दावों की कलई खोलता है। हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवा की हकीकत को बयां करता है।