शनिवार, 6 दिसंबर को देशभर में सोने के दामों में महत्वपूर्ण गिरावट दर्ज की गई। 100 ग्राम सोना 5,400 रुपये सस्ता हो गया, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 540 रुपये नीचे चली गई। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के रेट में भी कमी देखने को मिली। इसके विपरीत, चांदी की कीमतें लगातार ऊंचाई पर बनी रहीं और नए रिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंच गईं।
24 कैरेट सोने की नई कीमतें
- 10 ग्राम: 540 रुपये की गिरावट के बाद भाव 1,30,150 रुपये
- 100 ग्राम: 5,400 रुपये घटकर 13,01,500 रुपये
- 8 ग्राम: 432 रुपये कम होकर 1,04,120 रुपये
- 1 ग्राम: 54 रुपये घटकर 13,015 रुपये
22 कैरेट सोना कितना सस्ता हुआ?
- 10 ग्राम: 500 रुपये की कमी के बाद 1,19,300 रुपये
- 100 ग्राम: 5,000 रुपये गिरकर 11,93,000 रुपये
- 8 ग्राम: 400 रुपये घटकर 95,440 रुपये
- 1 ग्राम: 50 रुपये कम होकर 11,930 रुपये
18 कैरेट सोने की अपडेटेड कीमतें
18 कैरेट सोने में भी लगातार गिरावट दिखी:
- 10 ग्राम: 410 रुपये की गिरावट के बाद 97,610 रुपये
- फिर कुल 4,100 रुपये की कमी के बाद 9,76,100 रुपये प्रति 100 ग्राम
- 8 ग्राम: 328 रुपये घटकर 78,088 रुपये
- 1 ग्राम: 41 रुपये कम होकर 9,761 रुपये
2025 में सोने की दमदार बढ़त
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में सोने ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
- इस साल 50 से ज्यादा बार ऑल-टाइम हाई बनाया
- नवंबर तक सोना 60% से ज्यादा रिटर्न दे चुका है
हालांकि उतार-चढ़ाव जारी हैं। जैसे:
- 6 दिसंबर को 100 ग्राम सोना 5,400 रुपये गिरा
- 5 दिसंबर को 10,300 रुपये बढ़ा
- 4 दिसंबर को 9,200 रुपये गिरा
- 3 दिसंबर को 7,100 रुपये चढ़ा
चांदी ने दिखाया दम, कीमतों में उछाल
सोने के विपरीत शनिवार को चांदी के भाव बढ़े:
- 1 किलो चांदी: 3,000 रुपये की बढ़त के साथ 1,90,000 रुपये
- 100 ग्राम: 19,000 रुपये
- 10 ग्राम: 1,900 रुपये
- 1 ग्राम: 190 रुपये
इस हफ्ते चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन किया:
- चांदी में 1% से ज्यादा की तेजी
- सोने में 0.41% की गिरावट