बॉलीवुड के दिग्गज और चहेते अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत अचानक खराब होने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी सेहत को लेकर उनके चाहने वालों के बीच शॉक और चिंता का माहौल है खासकर तब जब सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई कि उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।
टीम ने खारिज की वेंटिलेटर की बात
अभिनेता की टीम ने जानकारी देते हुए राहत की खबर दी है और वेंटिलेटर पर होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। टीम ने बताया कि धर्मेंद्र अस्पताल में जरूर भर्ती हैं लेकिन उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा, "वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।"
खबर है कि उनका परिवार उनके पास मौजूद है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी बेटियों को भी यूएस से बुला लिया गया है जो परिवार की चिंता को दर्शाता है। टीम ने फैंस और मीडिया से अपील की है कि अभिनेता को इस समय शांत माहौल और आराम की जरूरत है ताकि वे जल्द स्वस्थ हो सकें। उन्होंने इस नाजुक समय में गोपनीयता बनाए रखने की भी अपील की है।
हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय सितारे
बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के सबसे सम्मानित और लोकप्रिय सितारों में से एक हैं। छह दशकों से अधिक लंबे करियर में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं जिनमें प्रमुख हैं:
शोले
चुपके चुपके
सीता और गीता
धरम वीर
उनके कुछ प्रसिद्ध डायलॉग्स:
"इलाका कुत्तों का होता है"
"बसंती इन कुत्तों के आगे मत नाचना"
"चुन-चुन के मारूंगा"
उनके ये डायलॉग्स आज भी खूब दोहराए जाते हैं जो भारतीय सिनेमा में उनके स्थायी प्रभाव को दर्शाते हैं। फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर लौटने की दुआ कर रहे हैं।