न्यूयार्क। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अटलांटा स्थित शीतल पेय की दिग्गज कंपनी ”कोका-कोला” देश में अपने सोडा और कोक में असली गन्ने की चीनी का इस्तेमाल फिर से शुरू करेगी। ट्रंप ने बुधवार को ट्रुथ सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा “मैं अमरीका में कोक में असली गन्ने की चीनी के इस्तेमाल के बारे में कोका-कोला से बात कर रहा हूं और उन्होंने ऐसा करने पर सहमति जताई है।” इस बीच कोका-कोला की ओर से जारी एक संक्षिप्त बयान के मुताबिक “हम अपने प्रतिष्ठित कोका-कोला ब्रांड के प्रति राष्ट्रपति के उत्साह की सराहना करते हैं। हमारे कोका-कोला उत्पाद रेंज में नए और अभिनव उत्पादों के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।”
गौरतलब है कि कोका-कोला ने लागत में कटौती के प्रयास के तहत 1980 के दशक में ”हाई-फ्रक्टोज़ कॉर्न सिरप” अपनाया था। हालांकि उसे यह बताया गया था कि सामग्री में बदलाव से कोक की शेल्फ लाइफ कम हो जाएगी और निर्माण लागत बढ़ जाएगी। इस बीच अमेरिकी स्वास्थ्य एवं मानव संबधी मामलों के मंत्री रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर ने उच्च-फ्रुक्टोज़ कॉर्न सिरप जैसे मीठे पदार्थों के इस्तेमाल की आलोचना की है। वर्तमान में कोका-कोला अमेरिका में सोडा का एक ऐसा उत्पाद भी उपलब्ध कराता है जिसमें गन्ने की चीनी का इस्तेमाल किया जाता है। इसे “मैक्सिकन कोक” के नाम से जाना जाता है।