मोहाली : पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को आज मोहाली कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली। आय से अधिक संपत्ति के मामले में उनकी जमानत याचिका पर आज हुई अहम सुनवाई के बाद अदालत ने फैसला कल तक के लिए टाल दिया है, जिसका मतलब है कि मजीठिया को कम से कम एक और रात जेल में ही गुजारनी होगी।
कोर्ट में डेढ़ घंटे चली बहस
आज मोहाली कोर्ट में मजीठिया की जमानत याचिका पर दोनों पक्षों के वकीलों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक जोरदार बहस हुई। इस दौरान मजीठिया की पत्नी और विधायक गनीव कौर मजीठिया भी कोर्ट में मौजूद रहीं। लंबी बहस के बावजूद आज कोई फैसला नहीं हो सका, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 12 अगस्त तय कर दी। अब मजीठिया की जमानत पर कल फैसला आने की उम्मीद है।
25 जून से जेल में हैं मजीठिया
आपको बता दें कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बिक्रम मजीठिया को आय से अधिक संपत्ति के मामले में 25 जून को अमृतसर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। तब से वह पटियाला की न्यू नाभा जेल में बंद हैं। इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच के लिए विजिलेंस की टीमें पंजाब के अलावा हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी जांच कर रही हैं।
हाल ही में बिक्रम सिंह मजीठिया ने रक्षाबंधन का त्योहार भी जेल में ही मनाया था। उनकी बहन और बठिंडा से सांसद हरसिमरत कौर बादल उन्हें राखी बांधने के लिए नाभा जेल पहुंची थीं।