बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजद पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन रद्द कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने श्वेता सुमन को उत्तर प्रदेश की मूल निवासी मानते हुए उनका नामांकन अमान्य बता दिया है। वहीं, इसके बाद श्वेता सुमन फूट-फूट कर रो पड़ीं। उन्होंने आरोप लगाया है कि जानबूझकर उनका नामांकन खारिज किया गया है।