नई दिल्ली। महिला क्रिकेट की सुपर स्टार स्मृति मंधाना कठिन समय से गुजर रही हैं। वह अपने मंगेतर पलाश मुच्छल के साथ धूमधाम से सात फेरे लेने वाली थी, लेकिन अचानक उनके पिता श्रीनिवास की तबीयत खराब हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। अब उन्होंने अपनी शादी को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया है।
इस बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पलाश के साथ अपनी होने वाली शादी से जुड़ीं सभी तस्वीरों और वीडियो को हटा दिया है। स्मृति मंधाना ने उन पोस्ट्स को डिलीट किया है या सेटिंग में किसी तरह का बदलाव किया है, जिससे वो टाइमलाइन पर नहीं दिख रहीं, वजह जो भी हो, लेकिन अब उनकी तस्वीरें और वीडियो उनके अकाउंट पर नहीं हैं। इतना ही नहीं, श्रेयंका पाटिल, रोड्रिग्स जैसी उनकी खास दोस्त और साथी खिलाडिय़ों ने भी स्टार क्रिकेटर की इंगेजमेंट और शादी से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो को हटा दिया है।