सिरसा, (सतीश बंसल) लायन्स क्लब सिरसा अमर के प्रधान एवं संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला को गत रात्रि एक निजी होटल में जनपद 321 ए3 के 2024-25 के डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन अमित गगनेजा एवं रीजन चैयरमैन लायन रवि अरोड़ा ने उन द्वारा की गई समाजसेवी कार्यों के लिए उन्हें डायनामिक लॉयन ऑफ डिस्ट्रिक्ट के अवार्ड से सम्मानित किया। यह जानकारी क्लब के सचिव लायन रिखिल नागपाल ने दी।उन्होंने बताया कि यह प्रतिष्ठित डिस्ट्रिक्ट अवार्ड उन्हें प्रांतपाल लायन सुधा कामरा के पूरे वर्ष 2024-25 में सफलतापूर्वक कार्य करने पर प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि प्रांतपाल लायन सुधा कामरा ने अपने संदेश में स्वामी रमेश साहुवाला को बधाई देते हुए कहा कि आप द्वारा की गई उल्लेखनीय सेवाओं से मैं बहुत प्रभावित हॅूं तथा आपको यह अवार्ड देकर मुझे बहुत ही खुशी को रही हैं तथा मेरी पूरी डिस्ट्रिक्ट टीम व डिस्ट्रिक्ट को आप पर बेहद गर्व हैं।उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जनपद 321 ए3 के वर्ष 2024-25 के रीजन चेयरमैन लायन रवि अरोड़ा ने कहा कि लायन रमेश साहुवाला महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य कर रहें हैं, इस पुरस्कार को ग्रहण करने के बाद स्वामी रमेश साहुवाला ने कहा कि हमारी क्लब का उद्देश्य प्यार एवं मित्रता का भाव पैदा करना हैं, भाईचारे को बढ़ावा देना हैं तथा नि:स्वार्थ भाव से सेवा परियोजनाओं में भाग लेना हैं। श्री साहुवाला ने कहा कि मुझे जो सम्मान मिला हैं उसके लिए मैं प्रांतपाल लायन सुधा कामरा, लायन अमित गगनेजा और लायन रवि अरोड़ा का आभारी हूॅं और आश्वासन देता हॅंू कि आगे भी इसी प्रकार समाजसेवी कार्य करता रहूंगा। इस अवसर पर लायन ओ.पी. मैहत्ता, प्रदीप रहेजा, चेतन मैहत्ता, इन्द्र कुमार गोयल, संदीप गोयल, दिनेश टांटियां, संजय मैहत्ता एवं अन्य ने स्वामी रमेश साहुवाला को बधाई दी।