सिरसा।(सतीश बंसल) सिरसा की अनाज मंडी में आगामी 9 और 10 सितंबर को राज्यस्तरीय कृषि मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के विभिन्न जिलों से काफ़ी संख्या में किसान हिस्सा लेंगे। इस दो दिवसीय मेले में कृषि क्षेत्र से जुड़ी उन्नत तकनीकों, संसाधनों और उपकरणों की जानकारी किसानों को दी जाएगी, ताकि वे अपने उत्पादन और आमदनी को बढ़ा सकें। कृषि मेले के पोस्टर का सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया द्वारा विधिवत विमोचन किया गया। कृषि मेला आयोजकों केशों कुलतार पन्नू, दीप संधू व साहिल मक्कड़ ने कहा कि यह मेला किसानों के लिए एक बड़ी पहल है, जिससे उन्हें आधुनिक खेती, ड्रोन तकनीक, जैविक कृषि, जल संरक्षण व बीजों की गुणवत्ता जैसे विषयों की गहराई से जानकारी मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की भलाई की दिशा में एक मजबूत कदम है। मेले में कृषि विशेषज्ञों के अलावा बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि, वैज्ञानिक और मशीनरी प्रदर्शक भी मौजूद रहेंगे, जो किसानों को उनकी जरूरत के मुताबिक समाधान और मार्गदर्शन देंगे। उन्होंने कहा कि सिरसा जिला हरियाणा के अंतिम पायदान पर हैं और राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर पर हैं। सिरसा जिला कृषि क्षेत्र हैं इसलिए यहाँ पर कृषि मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया हैं। इस मेले में किसान एडवांस टेक्नोलॉजी से जुड़ेंगे और हाईटेक सिस्टम से अपडेट होंगे। सिरसा में होने वाले इस दो दिवसीय कृषि मेले में प्रदेश भर से किसान शामिल होंगे । इस मौके पर केशों कुलतार पन्नू, दीप संधू व साहिल मक्कड़, लड्डी संधू, एडवोकेट जसविंदर बराड़, कुलदीप सिंह गदराना, लल्ली सरपंच मल्लेकां, सुमेत कुल्लर, आर्यन बराड़ , सुख मान, श्यामसुंदर शर्मा, सरबजीत सिंह, दरबारा सिंह भावदीन, एडवोकेट कुलदीप सिंह गोदारा, बलबीर सिंह खोसला इत्यादि मौजूद थे।