चंडीगढ़: कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। एक विस्तृत बयान जारी करते हुए सुरजेवाला ने राज्य को “गैंग ऑफ वासेपुर” का “माफिया लैंड” करार देते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर गंभीर आरोप लगाए।
“हरियाणा माफियाओं के कब्ज़े में है”
सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा जो कभी “किसान, जवान, पहलवान और श्रीमद्भगवद गीता” की धरती के रूप में जाना जाता था, अब “गोलियों, फिरौती और संगठित अपराध” का केंद्र बन चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने हरियाणा को “माफियाओं और बदमाशों” के हवाले कर दिया है और सत्ता में बैठे लोग चुपचाप तमाशा देख रहे हैं।
> “हरियाणा में अब ‘गुंडों की बंदूकें’ शासन चला रही हैं और ‘सत्ता की चुप्पी’ उन्हें संरक्षण दे रही है,” – रणदीप सुरजेवाला
2014 से बिगड़े हालात का दिया विवरण
सुरजेवाला ने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा की पहचान खिलाड़ियों, सैनिकों, उद्योग और निवेश से होती थी, लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद हेडलाइंस बदल गईं —
भर्तियों के पेपर लीक, रिश्वत, किसानों की मौतें, बेरोजगारी और अब अपराध।
संगठित अपराध के आंकड़े चौंकाने वाले
सुरजेवाला ने कहा कि खुद भाजपा सरकार की डीजीपी मीटिंग में स्वीकार किया गया कि राज्य में 80 सक्रिय गैंग हैं, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, बंबीहा, कौशल चौधरी, रिंदा और अन्य बड़े नाम शामिल हैं।
उन्होंने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) का हवाला देते हुए बताया:
2024 में 966 हत्याएं,
हर रोज़ 46 महिलाओें के खिलाफ अपराध,
2025 की पहली तिमाही में 4137 लापता लोग,
केवल करनाल में अब तक 872 लोग लापता।
हत्या की घटनाएं जिलेवार
रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि जनवरी 2025 से अब तक 8 जिलों में बड़ी संख्या में हत्याएं दर्ज की गई हैं:
फरीदाबाद – 41
जींद – 38
गुड़गांव – 36
पानीपत – 25
कैथल – 21
करनाल – 20
कुरुक्षेत्र – 18
यमुनानगर – 15
सिरसा – 11
बेरोजगारी से जुड़ा गैंगस्टर कनेक्शन
सुरजेवाला का दावा है कि बेरोजगारी के कारण माफिया अबोध युवाओं को 5,000 से 20,000 रुपए देकर अपने आपराधिक कृत्यों में शामिल कर रहे हैं। “हरियाणा पुलिस भी इस दुरुपयोग को स्वीकार कर चुकी है,” उन्होंने कहा।
मुख्यमंत्री पर तंज
उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सैनी को “कॉमेडी और चुटकुलों” में व्यस्त बताते हुए कहा कि जब प्रदेश में हत्या, अपहरण और वसूली की घटनाएं हो रही हैं, तब सैनी प्रशासनिक विफलता का प्रतीक बने हुए हैं।
> “अगर कानून व्यवस्था नहीं संभाल सकते, तो नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें,” – सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार को हरियाणा में बढ़ते अपराध, माफिया राज, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि भाजपा को सत्ता से हटाया जाए।
उन्होंने कहा –
“भाजपा के राज में, हरियाणा डूबा अपराध में।”
यह बयान हरियाणा की राजनीति में एक नया सियासी तूफान ला सकता है, क्योंकि भाजपा की ओर से भी राजीव जेटली पहले ही सुरजेवाला पर पलटवार कर चुके हैं। आने वाले दिनों में यह मुद्दा राज्य की राजनीति की धुरी बन सकता है।