सिरसा (सतीश बंसल) उपायुक्त शांतनु शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा समिति तथा सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के तहत बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित विभागों को सडक़ सुरक्षा कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करते हुए समय पर एटीआर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने सडक़ सुरक्षा से संबंधित कार्यों की समीक्षा की और यातायात नियमों की प्रभावी रूप से पालना करवाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि ऐसे पेड़ व बिजली के पोल जो, सडक़ दुर्घटना का कारण बनने का अंदेशा हो उन्हें हटाया जाए, राष्टï्रीय राजमार्ग पर ब्लिंकर व साइनेज की प्रॉपर तरीके से व्यवस्था हो। उन्होंने टोल प्लाजा के पास मूलभूत सुविधाएं व एंबुलेंस व्यवस्था जैसे विषयों पर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त ने महावार जिला में सडक़ हादसों की समीक्षा करते हुए बचाव के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि जिला में सडक़ों पर जहां मार्किंग की आवश्यकता है वहां पर मार्किंग करवाएं ताकि इस कारण सडक़ हादसे न हो। बैठक के दौरान उपायुक्त ने ई-डार एप्प और उससे जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में भी समीक्षा की।
उपायुक्त ने कहा कि सडक़ सुरक्षा के लिए जिला में स्थित ब्लैक स्पॉट की पहचान अवश्य हो तथा इन ब्लैक स्पॉटों पर जरुरी कार्यवाही करते हुए इन्हें दुर्घटना रहित बनाया जाए। नेशनल हाइवे पर सुचारू लाईटिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। शहर के सडक़ व चौराहों तथा राष्टï्रीय राजमार्ग पर रोशनी का प्रॉपर प्रबंध रखें। खस्ता हाल सडक़ों का कार्य प्राथमिकता से किया जाए तथा पुल व रैलिंग आदि भी दुरुस्त करते हुए संबंधित विभाग समय-समय पर निरीक्षण करें। उन्होंने बताया कि सुरक्षित वाहन पॉलिसी के तहत समय-समय पर स्कूल की बसों की चैकिंग की जाए, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।