सिरसा।(सतीश बंसल)..। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की 12वीं आर्ट्स संकाय की छात्राओं ने बुधवार को शाह सतनाम-शाह मस्तान जी धाम डेरा सच्चा सौदा सरसा स्थित स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की शाखा का शैक्षणिक भ्रमण किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छात्राओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना और उन्हें बैंकिंग प्रणाली की कार्यप्रणाली से परिचित करवाना था। भ्रमण के दौरान स्कूल की छात्राओं को शाखा प्रबंधक सुनील कुमार मलिक सहित अन्य स्टाफ सदस्यों की ओर से बैंकिंग व्यवस्था से संबंधित बारीकियों को समझाया गया और उन्हें विभिन्न बैंकिंग सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं छात्राओं ने भी जिज्ञासापूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर अधिकारियों ने सरल भाषा में देकर उनकी शंकाओं का निवारण किया। साथ ही आॅनलाइन फ्रॉड से बचने और नेट बैंकिंग करते समय किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, के बारे में भी छात्राओं को जानकारी दी गई। बैंक द्वारा छात्राओं को खाता किस प्रकार खोला जाता है, खाते से पैसे कैसे ट्रांसफर किए जाते है, बैंक से पैसे कैसे निकाले जाते है, म्यूजल फंड क्या होता है, सहित अन्य सभी प्रकार की जानकारी दी गई। स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने भ्रमण को लाभकारी बताते हुए कहा कि बैंक भ्रमण से छात्राओं को बैंक में खाता खोलने, पैसे ट्रांसफर करने, बैंक से पैसे निकालने और म्यूचुअल फंड की जानकारी सहित वित्तीय शिक्षा मिली है। यह जानकारी छात्राओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने में मदद करती है, इसलिए छात्राओं को बैंक का भ्रमण कराया गया है। इस दौरान छात्राओं के साथ स्कूल की इकोनॉमिक्स लेक्चरर वीरपाल कौर सहित छात्राएं मौजूद रही।