Saturday, May 24, 2025
BREAKING
पंजाब सरकार पनबस में कंट्रैक्ट पर कार्यरत कर्मचारियों को पक्के और आउटसोर्स को कंट्रैक्ट पर करने के लिए प्रयत्नशील: लालजीत सिंह भुल्लर गुंजित रुचि बावा ने वाइस चेयरमैन का पद संभाला हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने पी. एस. पी. सी. एल. द्वारा पश्चिमी ज़ोन के बिजली बुनियादी ढांचे में किये मिसाली बदलाव की सराहना की मुख्य मंत्री के नेतृत्व में पंजाब कैबिनेट की ओर से पंजाब मैनेजमेंट एंड ट्रांसफर ऑफ म्युनिसिपल प्रॉपर्टीज नियमों, 2021 में महत्वपूर्ण संशोधन को मंजूरी निर्वाचन आयोग द्वारा पोलिंग स्टेशनों पर वोटरों के लिए मोबाइल डिपाजिट सुविधा की जायेगी प्रदान हरजोत बैंस के प्रयास रंग लाए: केंद्र द्वारा कीरतपुर साहिब-नंगल हाईवे को चारमार्गी करने के लिए ज़मीन ग्रहण करने सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी स्वस्थ जीवन को बढ़ावा दे रही है यूरेका फोर्ब्स- श्रद्धा कपूर जियोर्जिया एंड्रियानी का शानदार साड़ी गेम सडक़ सुरक्षा से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करें अधिकारी: उपायुक्त शांतनु शर्मा कनिष्क चौहान बने अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा

मनोरंजन

जियोर्जिया एंड्रियानी का शानदार साड़ी गेम

24 मई, 2025 07:39 AM
मुंबई  : जैसाकि इंडो-इटालियन ब्यूटी जॉर्जिया एंड्रियानी ने भारतीय फैशन को कितनी खूबसूरती से अपनाया है, और वह भी बहुत सहजता से। भारत और इसकी समृद्ध संस्कृति और विरासत के प्रति अपने प्यार को कभी नहीं छिपाने वाली जियोर्जिया ने बार-बार साबित किया है कि साड़ी एक ऐसा परिधान है जो किसी भी सीमा का मोहताज नहीं, उन्होंने अपनी बेहतरीन स्टाइलिंग पसंद से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। और हमें इस बात पर प्रकाश डालना चाहिए कि कैसे इंडो-इटैलियन दिवा ने लगातार ऐसे साड़ी लुक पेश किए हैं जो आधुनिक परिष्कार के साथ कालातीत लालित्य का मिश्रण हैं। उनके खास दिन पर, हम उनके चार सबसे शानदार साड़ी लुक आपके सामने लेकर आए हैं, जिन्हें हम तुरंत अपना लेंगे।
 
 
जॉर्जिया ने इस हैंड पेंटेड पेस्टल ग्रीन प्योर सिल्क ऑर्गेन्ज़ा साड़ी में चार चाँद लगा दिए, जिसे हाथ से कढ़ाई किए गए गोटा वर्क से सजाया गया था।
 
मस्टर्ड रंग की रफल हॉट कुत्योर फ्यूज़न साड़ी में जॉर्जिया का लुक बिल्कुल फैशनेबल था। प्योर शिफॉन से बनी इस साड़ी को बारीक कढ़ाई और आधुनिक डिजाइन ने और खास बना दिया।
 
जॉर्जिया पर जो भी पहनावा हो, वो उसे आत्मविश्वास से पहनती हैं। लेकिन यह ब्लैक साड़ी, एक प्रीमियम कुत्योर ब्रांड की, वाकई खास थी। इसकी सादगी के बावजूद ब्लाउज और पल्लू पर की गई बारीक कढ़ाई ने इसे शानदार बना दिया।
 
शिमरी लाइक्रा से बनी इस प्री-स्टिच्ड साड़ी में जॉर्जिया बेहद ग्लैमरस और बोल्ड नज़र आईं। इसके साथ पहना गया फ्रॉस्टेड एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज लुक को और भी आकर्षक बना रहा था।
 
चाहे वो बोल्ड प्रिंट्स हों, नए ब्लाउज डिज़ाइन, चटख रंग या अनोखे एक्सेसरीज़ — जॉर्जिया एंड्रियानी ने हर बार अपने साड़ी लुक से सबको चौंकाया है। जैसे ही वह एक और खूबसूरत साल में कदम रखती हैं, हम तो यही चाहेंगे कि वो और भी ज़्यादा साड़ियाँ पहनें और हमारे सोशल मीडिया फीड्स को और खूबसूरत बनाएं।
 

Have something to say? Post your comment

और मनोरंजन खबरें