सिरसा (सतीश बंसल) शिव युवा सेवा समिति कोटली द्वारा कावड़ियों के लिए 25वें अटूट विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, यह भंडारा 23 जुलाई तक चलेगा। भंडारे के शुभारंभ अवसर पर हवन यज्ञ किया गया और अखंड ज्योत भी प्रज्जवलित की गई है। राष्ट्रीय ओड सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मक्खन सिंह कोटली ने बताया कि आज से 25 वर्ष पहले इस भंडारे की शुरूआत पानी के प्याउ के तौर पर की गई थी, लेकिन आज जनसहयोग व सेवादारों के योगदान से इसकी सेवाओं में और विस्तार किया गया है। अब यह विशाल भंडारे का रूप ले चुका है। उन्होंने बताया कि यहां ठहरने व व्रत रखने वाले कावड़ियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है। इसके अलावा बीमार कावड़ियों को चिकित्सा सुविधा भी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है और शिव युवा सेवा समिति बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से काविड़यों की सेवा में लगातार यह समिति कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि श्रृद्धालुओं की सेवा से शिव सेवा के बराबर ही पुण्य मिलता है। आज कावड़िये पहले से ही यहां पर ठहरने का विचार करके आते हैं तथा युवा सेवा समिति के शिव भक्ति के कार्य की सराहना करते हैं। उन्होंने कहा कि सभी सेवादार पूरी तनमनयता से कावड़ियों की सेवा में लगे हुए है। समिति के सभी सेवादारों द्वारा कावड़ियों के लिए रात्रि ठहराव, भोजन, प्रसाद, पानी, फल के सभी इंतजाम में दिनरात सहयोग किया जा रहा है।
इस अवसर पर शिव युवा सेवा समिति के वरिष्ठ सेवादार वीरेंद्र सिंह, पंडित विनोद कुमार कोटली, सुशांत मित्तल, भाना राम कोटली, प्रदीप कुमार, प्रधान मक्खन सिंह ओड, फौजा राम, बंसी लाल, सर्वण कुमार, रोशन लाल, नन्द लाल, पाला राम, सूरजभान, तोता राम, चंचल, दीपा, महेंद्र सिंह, अर्जुन, जसवंत, काला राम, कुलदीप सिंह, अनिल, राजीव, विनोद, राजेंद्र, मेजर, राहुल सहित अन्य सदस्य अपना योगदान रहे हैं।