प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने आज शुक्रवार को शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित एक विशेष सैंड आर्ट बनाया। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिक्षक दिवस पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और डॉ. राधाकृष्णन को याद किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि मेहनती शिक्षक ही मजबूत और उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक महान विद्वान और शिक्षक थे, जिनके विचार आज भी देशवासियों को प्रेरित करते हैं।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं और शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण का मजबूत स्तंभ बताया। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि डॉ. राधाकृष्णन जैसे महान शिक्षक और दार्शनिक के योगदान को सदैव याद किया जाएगा। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 को आंध्र प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में हुआ था। उन्होंने मद्रास के क्रिश्चियन कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की और बाद में मैसूर विश्वविद्यालय तथा कलकत्ता विश्वविद्यालय सहित कई संस्थानों में प्रोफेसर के रूप में कार्य किया। उन्हें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में ईस्टर्न रिलिजंस एंड एथिक्स के प्रोफेसर के रूप में भी सम्मानित किया गया।
वे 13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक भारत के दूसरे राष्ट्रपति रहे। शिक्षा और दर्शन के क्षेत्र में उनके योगदान के सम्मान में उनके जन्मदिन को पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। डॉ. राधाकृष्णन का निधन 17 अप्रैल 1975 को हुआ था, लेकिन उनके विचार और योगदान आज भी भारतीय शिक्षा और समाज को दिशा देते हैं।