चंडीगढ़/भिवानी : हरियाणा के भिवानी जिले में प्ले-स्कूल टीचर मनीषा की संदिग्ध मौत के मामले ने एक बड़ा मोड़ ले लिया है। कई दिनों के भारी विरोध प्रदर्शन और परिवार की लगातार मांगों के बाद, हरियाणा सरकार ने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार-बुधवार की देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इसकी घोषणा की, जिसके बाद परिवार ने अपना धरना समाप्त कर मनीषा का अंतिम संस्कार करने पर सहमति जताई है।
सरकार का बड़ा फैसला: मानी गईं ये तीन मुख्य मांगें
परिवार और प्रदर्शनकारियों के बढ़ते दबाव के बीच, सरकार ने उनकी सभी प्रमुख मांगें मान ली हैं:
1. CBI जांच: मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इसे CBI को सौंपा जाएगा।
2. AIIMS में तीसरा पोस्टमार्टम: दो पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर परिवार द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद, अब दिल्ली के AIIMS में तीसरी बार पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
3, विसरा की जांच: मामले की तह तक जाने के लिए विसरा की जांच भी अब CBI ही कराएगी।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 'X' पर लिखा, "भिवानी की हमारी बेटी मनीषा और उनके परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहे हैं। मैं स्वयं लगातार इस मामले की रिपोर्ट ले रहा हूँ। परिवार की मांग के आधार पर... इस केस को CBI को सौंपा जा रहा है।"
क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट?
इस मामले में अब तक दो पोस्टमार्टम हो चुके हैं - पहला भिवानी में और दूसरा रोहतक PGI में। दोनों ही रिपोर्ट में मौत का कारण जहर खाना बताया गया है। : रोहतक PGI की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है।
रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया है कि मनीषा के शरीर पर मौत से पहले की कोई चोट या जबरदस्ती के निशान नहीं थे। शरीर पर जो घाव मिले थे, वे मौत के बाद जंगली जानवरों द्वारा नोंचने के कारण हुए थे।
हालांकि, परिवार लगातार इसे रेप के बाद हत्या का मामला बता रहा था, जिसके कारण उन्होंने दो रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दिया था।
क्या है पूरा मामला?
1. 11 अगस्त: प्ले-स्कूल टीचर मनीषा स्कूल के बाद एक नर्सिंग कॉलेज में दाखिले की जानकारी लेने गई थीं, जिसके बाद वह लापता हो गईं।
2. 13 अगस्त: उनका शव भिवानी के एक खेत में झाड़ियों से बरामद हुआ।
3. विरोध प्रदर्शन: परिवार ने इसे रेप के बाद हत्या का मामला बताते हुए न्याय की मांग की और शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। इसके बाद भिवानी और चरखी दादरी में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए, सड़कें जाम की गईं और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
विरोध के बाद सरकार की कार्रवाई
मामले की गंभीरता और बढ़ते जन-आक्रोश को देखते हुए सरकार ने कई कड़े कदम उठाए:
1. इंटरनेट बंद: भिवानी और चरखी दादरी में 48 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवाओं को बंद कर दिया गया था।
2. SP का तबादला: मुख्यमंत्री के निर्देश पर, भिवानी के पुलिस अधीक्षक (SP) मनबीर सिंह का तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह 2014 बैच के IPS अधिकारी सुमित कुमार को नया SP नियुक्त किया गया है।
सरकार द्वारा CBI जांच समेत सभी मांगें मान लिए जाने के बाद, मनीषा के पिता ने कहा कि वे सरकार के फैसले से संतुष्ट हैं और अब अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करेंगे।