सिरसा (सतीश बंसल) : रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि इनेलो सदैव विकास की पक्षधर रही है और इनेलो को सत्ता में जब जब आने का अवसर मिला है, तब तब पूरे हरियाणा में विकासपरक योजनाओं को बनाकर लागू किया गया जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। वे मंगलवार को अपने जनंसपर्क अभियान के दूसरे दिन रानियां हलके के विभिन्न गांवों किराडक़ोट, बुढाभाणा, पंजुआना, शेखुपुरिया, साहुवाला प्रथम, खुइयां नेपालपुर, पन्नीवाला मोटा, भूना, चक्का, घोड़ांवाली, गिंदड़ा, खारियां, जोधपुरिया, पीरखेड़ा आदि में जिला परिषद की ओर से प्रदत्त ग्रांट व स्वयं के विधायक कोटे से शैड का निर्माण करवाए जाने, गांवों में पक्की गलियां व पक्की सडक़ों का निर्माण आदि करोड़ों के विकास कार्यों का उद्घाटन करने के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल व पूर्व सीएम स्व. ओमप्रकाश चौटाला ने सदैव हर वर्ग के हित के लिए विकास कार्यों को अपनी राजनीति का लक्ष्य बनाया और उसी पर कार्य किया। इसी वजह से उन्हें हरियाणा का विकास पुरुष कहा जाता है। विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि उनके हलकावासी उनके परिवार के सदस्य हैं और उनके लिए वे हर समय उपलब्ध हैं। इससे पूर्व वे जिन गांवों में पहुंचे, वहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा, हलकाध्यक्ष हरमीत सिंह पंडोरीवाला, युवा इनेलो जिलाध्यक्ष भगवान सिंह कोटली, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनोद बेनीवाल, धर्मवीर नैन, इनेलो के प्रदेश सचिव कश्मीर सिंह करीवाला, डबवाली के हलकाध्यक्ष मंदर सिंह सरां, रामकुमार नैन,जगमेल सरपंच आदि अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।