लंदन। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी एशेज शृंखला के लिए शराब पीना छोड़ दिया है। उन्होंने पैर की मांसपेशियों की चोट के बाद रिहैबिलिटेशन के दौरान शराब पीना छोड़ दिया है। अगले महीने भारत का इंग्लैंड दौरा है। इस दौरान दोनों टीमें पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलेंगे।
स्टोक्स ने कहा कि उन्होंने इस साल की शुरुआत में शराब पीना छोड़ दिया था, क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि इससे उनकी चोट से जल्द उबरने में मदद मिलेगी। स्टोक्स ने कहा, अपनी पहली बड़ी चोट के बाद मुझे उसका सदमा याद है और तब मैं सोच रहा था कि यह कैसे हुआ? उन्होंने कहा, (मैंने सोचा) हमने चार या पांच रात पहले थोड़ी शराब पी थी, क्या इसका कोई असर हो सकता है?’ इससे कोई मदद नहीं मिलती।