अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया की जमानत याचिका पर आज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। माना जा रहा था कि आज मजीठिया की जमानत याचिका पर फैसला आ सकता है, लेकिन कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई कल यानी 7 नवंबर के लिए तय की है। इसलिए, कोर्ट कल मजीठिया की जमानत याचिका पर कोई बड़ा फैसला सुना सकता है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट में काफ़ी बहस हुई। सरकार की ओर से पेश पंजाब के महाधिवक्ता (एजी) ने 2 दिन का समय माँगा, जिसे कोर्ट ने अस्वीकार कर दिया। गौरतलब है कि 3 बार विधायक रह चुके बिक्रम मजीठिया को 25 जून को सुबह उनके अमृतसर स्थित घर और 25 अन्य ठिकानों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया था। विजिलेंस टीम ने छापेमारी के दौरान डिजिटल डिवाइस, संपत्ति के दस्तावेज़ और वित्तीय रिकॉर्ड ज़ब्त किए थे।