सिरसा।।(सतीश बंसल).। खण्ड नाथुसरी चौपटा के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रूपावास में कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा में मेरिट हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य कमलजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया। सत्र 2024-25 में विद्यालय का कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम हर साल की भांति शानदार रहा है और कुल 81 मैरिट के साथ रूपावास स्कूल ने खण्ड के सरकारी स्कूलों में प्रथम स्थान हासिल किया है। प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य गांव के सरपंच उदयपाल ढिल्लों, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान बहादुर सिंह व रमेश ठोलिया ने मेरिट हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सरपंच उदयपाल ढिल्लों ने स्कूल में प्रथम स्थान पर रहने वाले तीन विद्यार्थियों पलक, सचिन और आस्था प्रत्येक को 2100-2100 रूपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की। इस अवसर पर गांव के भूतपूर्व सरपंच केहरसिंह गोदारा, रामस्वरूप औलख, अनिरुद्ध ढिल्लों, समाजसेवी ओमप्रकाश जेवलिया, अनिल शर्मा, रोहताश पूनिया, देवीलाल, सेवानिवृत्त अध्यापक निहाल सिंह पूनिया व गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। गांव से सुरेश पुत्र आदराम घोटड़ ने अपने पिता की स्मृति में दान स्वरूप एक वाटर कूलर स्कूल को भेंट किया। इसके बाद सभी मेधावी विद्यार्थियों के साथ गांव मेें रैली निकाली गई। प्रधानाचार्य ने प्रोग्राम के सफल आयोजन के लिए सभी स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।