दुबई; आईसीसी ने अक्तूबर, 2025 के लिए पुरुष और महिला वर्ग के श्रेष्ठ खिलाडिय़ों के नामों की घोषणा कर दी है। इस बार दोनों ही वर्ग के पुरस्कार दक्षिण अफ्रीकी खिलाडिय़ों को मिला है। महिला वर्ग में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वाड्र्ट ने अक्तूबर महीने के श्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीता है, जबकि पुरुष वर्ग का पुरस्कार लेग स्पिनर सेनुरन मुथुसामी को दिया गया है। लौरा वोल्वाड्र्ट का महिला विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा। अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर वो दक्षिण अफ्रीका को पहली बार वनडे विश्व कप के फाइनल में लेकर आई र्थी।
अक्तूबर महीने में वोल्वाड्र्ट ने कुल 8 मैचों में 1 शतक और 3 अद्र्धशतक लगाते हुए 470 रन बनाए थे। इस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली गई 169 रन की यादगार पारी भी शामिल है। इसी प्रदर्शन के दम पर वोल्वाड्र्ट को अक्तूबर महीने का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। वोल्वाड्र्ट ने इस पुरस्कार के दौर में शामिल भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को पछाड़ा।