रोपड़ : बाढ़ की चिंता से जूझ रहे जिला निवासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। डिप्टी कमिश्नर (DC) श्री वरजीत वालिया ने जानकारी दी है कि भाखड़ा डैम से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा को कम किया जाएगा, इसलिए लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
क्या है ताजा अपडेट?
1. पानी छोड़ने की मौजूदा स्थिति: वर्तमान में भाखड़ा डैम से 85,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
2. घटाई जाएगी मात्रा: श्री वालिया ने बताया कि इस मात्रा को धीरे-धीरे घटाकर 70,000 क्यूसेक कर दिया जाएगा। पानी की निकासी में यह कमी निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने में मदद करेगी।
प्रशासन पूरी तरह से सतर्क
डिप्टी कमिश्नर ने आश्वासन दिया है कि जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।
1, BBMB से लगातार संपर्क: प्रशासन लगातार भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के संपर्क में है ताकि पानी छोड़ने की स्थिति पर अपडेट मिलता रहे।
2. नदियों की दिन-रात निगरानी: सतलुज दरिया और अन्य बरसाती नदियों की दिन-रात निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
सहयोग के लिए धन्यवाद
श्री वालिया ने इस मुश्किल समय में पूरा सहयोग देने के लिए क्षेत्र के निवासियों और सामाजिक संगठनों का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और केवल प्रशासन द्वारा जारी की गई जानकारी पर ही भरोसा करें।