सिरसा, ।(सतीश बंसल).. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में खाद्य सुरक्षा एवं मिलावट जागरूकता विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता संस्थान के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को स्वच्छ आहार और व्यायाम के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया।
बीएमएस डॉ. पूजा सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शारीरिक और मानसिक विकास के लिए स्वच्छ और संतुलित आहार अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए, ताकि व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सके। डॉ. सिंह ने मिलावट के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया और बताया कि मिलावटी खाद्य पदार्थों से बचने के लिए उपभोक्ताओं को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने और लेबल पढऩे की आदत डालने की सलाह दी।सेमिनार में छात्र-छात्राओं ने खाद्य सुरक्षा से संबंधित विभिन्न सवाल पूछे, जिनका विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राकेश कुमार, वर्ग अनुदेशक अनिल कुमार सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।