आईआईसीए उत्तर-पूर्व में स्टार्ट-अप और उद्यमशीलता इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए 11 से 12 जुलाई को शिलांग में नॉर्थ-ईस्ट कॉन्क्लेव 2025 की मेजबानी करने जा रहा है। “विचार से निगमन तक” विषय पर आधारित इस दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किया जाएगा।
उनके साथ मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा भी रहेंगे।
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अनुसार, इस सम्मेलन में निर्मला सीतारमण द्वारा शिलांग में आईआईसीए उत्तर-पूर्व क्षेत्रीय परिसर का भी शिलान्यास किया जाएगा, जो इस क्षेत्र में उन्नत नीतिगत शिक्षा, शासन प्रशिक्षण और उद्यमशीलता सहायता बुनियादी ढांचा लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
वहीं, इस कॉन्क्लेव में विविध प्रकार के सत्र और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं-
- स्टार्टअप निगमन और नियामक मार्गदर्शन
- इन्क्यूबेशन और नवाचार मॉडल
- वित्तपोषण के अवसर (शीड से प्रारंभिक चरण तक)
- स्टार्टअप्स के लिए नीतिगत ढांचे और प्रोत्साहन
- कौशल विकास एवं रोजगार रणनीति के रूप में उद्यमिता
इसके अलावा, क्षेत्रीय सहयोग को संस्थागत बनाने के लिए आईआईसीए प्रमुख संस्थानों के साथ सात रणनीतिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करेगा। साथ ही
इस कॉन्क्लेव में एक स्टार्टअप प्रदर्शनी भी होगी, जिसमें उत्तर पूर्व के 39 स्टार्टअप, एफपीओ, वित्तीय संस्थान और इनक्यूबेटर शामिल होंगे। यह प्लेटफार्म क्षेत्रीय नवाचार को उजागर करेगा और निवेशकों तथा इकोसिस्टम को सक्षम करने वालों के साथ सार्थक संबंध बनाने में मदद करेगा।