नई दिल्ली : बांग्लादेश की टीम टी-20 वल्र्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी। यह जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को दी। बोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से अपनी टीम के मैच श्रीलंका में करवाने की मांग भी की है। बांग्लादेशी क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को बीसीसीआई के आदेश पर आईपीएल से बाहर करने के बाद बीसीबी ने यह फैसला लिया। बांग्लादेश क्रिकेट टीम आगामी टी-20 वल्र्ड कप 2026 में ग्रुप स्टेज के अपने चार मुकाबलों में से तीन जहां कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलने हैं, तो वहीं एक मैच वह मुंबई में खेलेंगे। बीसीबी की तरफ से आईसीसी को अपनी टीम के वेन्यू बदले जाने को लेकर लिखे गए लेटर के बाद बीसीसीआई के सूत्र से जवाब दिया है। बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि आप किसी की मर्जी और पसंद के हिसाब से मैच के वेन्यू को नहीं बदल सकते हैं। यह लॉजिस्टिक्स के हिसाब से बहुत मुश्किल है। बांग्लादेश को जिन दूसरी टीमों के खिलाफ मुकाबला खेलना है, आप उनके बारे में सोचिए, क्योंकि उनके एयर टिकट से लेकर होटल तक सब बुक हो चुके हैं।
वहीं वल्र्ड कप में ग्रुप स्टेज तक हर दिन तीन-तीन मैच हैं, जिसमें एक मैच श्रीलंका में होगा, जहां ब्रॉडकास्ट क्रू भी है। इसलिए ये सभी बातें कहना तो आसान होता है, लेकिन करना लगभग नामुमकिन है। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव बढऩे का सीधा असर क्रिकेट पर पड़ रहा है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर हमलों और हिंसा की खबरों के बीच भारत में यह मांग जोर पकड़ रही थी कि इंडियन प्रीमियर लीग 2026 में बांग्लादेशी खिलाडिय़ों को नहीं खेलने दिया जाए। इस बढ़ते दबाव को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया। इसकेे बाद फ्रेंचाइजी ने अपने स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया। इस फैसले से बांग्लादेश में व्यापक नाराजगी पैदा हुई। बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि जहां एक अनुबंधित बांग्लादेशी खिलाड़ी भारत में नहीं खेल सकता, वहां पूरी टीम विश्व कप खेलने के लिए सुरक्षित कैसे महसूस कर सकती है।
भारत-श्रीलंका कर रहे टी-20 वल्र्ड कप की मेजबानी
टी-20 वल्र्ड कप 2026 में भारत और श्रीलंका मिलकर संयुक्त मेजबानी कर रहे हैं, जिसमें वहां भी कई मुकाबले खेले जाएंगे। बता दें कि बांग्लादेश की टीम को टी20 वल्र्ड कप 2026 में अपना पहला मैच सात फरवरी को कोलकाता में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेलना है, तो वहीं दूसरा मैच नौ फरवरी को इटली के खिलाफ और तीसरा मैच 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में ही खेलना है। इसके बाद बांग्लादेश की टीम ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच नेपाल की टीम के खिलाफ 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी।
बांग्लादेश में बैन होगा आईपीएल, एक और गीदड़ भभकी
ढाका। बांग्लादेश के स्पोट्र्स एडवाइजर आसिफ नजरुल ने कहा, मैंने सूचना एवं प्रसारण सलाहकार से अनुरोध किया है कि बांग्लादेश में आईपीएल का प्रसारण भी निलंबित किया जाए। किसी भी परिस्थिति में हम बांग्लादेशी क्रिकेट, क्रिकेटरों या स्वयं बांग्लादेश का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके अलावा आसिफ ने कहा है कि इस मामले को लिखित में आईसीसी के पास भेजा जाए और समझाया जाए। उन्होंने फेसबुक पर आगमी वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के भारत में होने वाले मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की भी बात की है।