नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर बेहद खराब रहने और घना कोहरा छाने एवं खराब मौसम की वजह से सामान्य जनजीवन और हवाई यात्रा प्रभावित हुईं।
सुबह 8:02 बजे तक दिल्ली का एक्यूआई 431 रहा, जो ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है। रिपोर्ट के अनुसार,पीएम 2.5 का स्तर 289 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था, जबकि पीएम10 का स्तर 405 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रिकॉर्ड किया गया, जो तय सीमा से काफी अधिक है।
राजधानी का एक्यूआई फिलहाल राष्ट्रीय औसत से लगभग 1.6 गुना ज़्यादा खराब है। भारत में एक्यूआई के छह स्तर हैं, जिसमें अच्छा (0–50 ), संतोषजनक (50–100), मध्यम (100–200), खराब (200–300), बहुत खराब (300–400), और गंभीर (400–500) है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर और मध्य भारत में शीतलहर, ठंडे दिन और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। दस जनवरी से देश के बड़े हिस्सों में ठंड बढ़ गयी है।
विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में कुछ जगहों पर शीतलहर और दिन के ठंडा रहने का अनुमान है, साथ ही सुबह और देर रात के समय घना कोहरा भी रहेगा। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो मौसम के औसत से लगभग 2.3 डिग्री कम है।
विभाग के अनुसार शहर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता काफी कम हो गयी है और ज़्यादा नमी और हल्की हवाओं के कारण प्रदूषक सतह के पास फंस गये हैं। खराब मौसम की वजह से हवाई संचालन भी प्रभावित हुआ है, जिससे हवाईअड्डों पर उड़ानों में देरी हो रही है।
इंडिगो एयरलाइंस ने ‘एक्स’ पर जारी एक यात्रा परामर्श में कहा, “ दिल्ली और हिंडन एयरपोर्ट आज सुबह भी सर्दियों की हवा और लगातार कोहरे की चपेट में हैं। दृश्यता में उतार-चढ़ाव के कारण उड़ान के शेड्यूल में बदलाव हुए हैं, और जैसे-जैसे हालात बदलेंगे, संचालन सामान्य से धीमे हो सकते हैं।"
एयरलाइन ने कहा, “ ग्राउंड पर मौजूद टीमें सुरक्षा और दृश्यता की ज़रूरतों का पालन करने को प्राथमिकता दे रही हैं, और यात्रियों को अपनी उड़ान की स्थिति पर नज़र रखने की सलाह दी। इंडिगो ने चेतावनी दी है कि अमृतसर, चंडीगढ़, जम्मू, पटना, उदयपुर और वाराणसी में कम दृश्यता की वजह से उड़ान शेड्यूल पर भी असर पड़ सकता है, साथ ही यात्रियों को भरोसा दिलाया कि मौसम ठीक होने पर ऑपरेशन सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
स्पाइसजेट ने भी अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया, जिसमें कहा गया है, “ अमृतसर (एटीक्यू) और वाराणसी (वीएनएस) में खराब मौसम के कारण, सभी आगमन और प्रस्थान और उनसे जुड़ी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।” एयरलाइन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि एयरपोर्ट जाने से पहले वे नियमित रूप से अपनी उड़ानों के स्टेटस की जांच करें। आज यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें, संभावित देरी के लिए तैयार रहें और एयरपोर्ट यात्रा के लिए अतिरिक्त समय दें, क्योंकि पूरे उत्तर भारत में कोहरे की स्थिति बनी हुई है।