नई दिल्ली; एप्पल ने अपने अरबों आईफोन यूजर्स के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की है। कहा गया है कि यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में है, इसलिए उन्हें एप्पल का सफारी ब्राउजर इस्तेमाल करना चाहिए। इशारों-इशारों में एप्पल ने यूजर्स को गूगल का क्रोम ब्राउजर डिलीट करने की सलाह दी है। हालांकि सीधे तौर पर क्रोम ब्राउजर का नाम नहीं लिया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, गूगल, क्रोम ब्राउजर से थर्ड-पार्टी ट्रैकिंग कुकीज को हटाने के अपने वादे से पीछे हटा है, जिसके बाद एप्पल ने एक यूट्यूब वीडियो पोस्ट करके इस खतरे के लिए आगाह किया गया है। दरअसल, क्रोम ब्राउजर की कुकीज यूजर्स की ऑनलाइन एक्टिविटीज को ट्रैक करने देती हैं, जिसका फायदा वेबसाइटों और एडवर्टाइजर्स को होता है।
इससे गूगल को रेवेन्यू भी मिलता है। एप्पल का वीडियो दर्शाता है कि क्रोम जैसे ब्राउजर का इस्तेमाल करने से यूजर्स की प्राइवेसी पर खतरा हो सकता है। इससे पहले गूगल थर्ड पार्टी ट्रैकिंग कुकीज को हटाने वाली थी, लेकिन अब उसने अपना फैसला बदल लिया है। इसके बाद ऐपल का वीडियो सामने आया है। इसमें यूजर्स को सफारी ब्राउजर इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। दावा है कि सफारी ब्राउजर प्राइवेसी को सेफ रखता है। कहा जा रहा है कि गूगल ने ऐड गंवाने के डर से यह फैसला लिया है।