बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा ने चंडीगढ़ से एक नई शुरूआत की है। सुनीता आहुजा अब ब्लॉगर बन गई हैं और उन्होंने अपना चैनल बीबी नंबर-1 लॉन्च किया है। चंडीगढ़ से अपने करियर की शुरूआत करते हुए सुनीता आहुजा धनास स्थित माता काली माता मंदिर दर्शन के लिए पहुंची। इस दौरान वह अपने ब्लॉग बनाती हुई मंदिर तक पहुंची और अपने बारे में कई बाते कहीं।
इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि वह उन्होंने मंदिर तक का सफर बाईक से तय किया। सुनीता आहुजा ने कहा कि लोग उन्हें इंटरनेट क्वीन कहते हैं। गोविंदा के साथ उनकी शादी मां से मन्नत मांग कर रही हुई थी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी उनका घर खराब करने की कोशिश करेगा मां उसे कभी माफ नहीं करेगी। पिछला कुछ उनके लिए काफी कठिन रहा। लोगों ने उनके तलाक को लेकर अफवाहें तक फैलाई और परिवार के बारे में कई बातें की। वहीं भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि जब भी वह दुखी होती हैं तो वह काली माता के दरबार में जाती हैं।
सुनीता ने कहा कि कोई भी शुरूआत भगवान के आशीर्वाद के बिना नहीं होती है। इसी लिए वह मां महाकाली के व काल भैरव बाबा के दर्शन के लिए पहुंची हैं। नए शुरू किए चैनल बीबी नंबर को लेकर उन्होंने कहा कि, मैं बीबी नंबर एक हूं। अपनी माता प्रति आस्था को लेकर सुनीता ने कहा कि, वह बचपन से अपनी मां के साथ मंदिर जाती थी। वह महालक्ष्मी मंदिर जाती थी। वहीं जब गोविंदा से मिली तो मां से मन्नत मांगी, जिसके बाद गोविंदा से शादी हो गई और मां की कृप्या से 2 अच्छे बच्चे भी हैं। लेकिन जीवन जीना इतना आसान नहीं होता। वैसे माता रानी पर भरोसा है वह उनका घर तोड़ने वालों नहीं छोड़ेगी। ये मां काली है सबके गले काट कर रखकर देंगी। सुनीता ने आगे कहा कि, एक अच्छी औरत को दुख नहीं देना चाहिए। मां काली, मां सरस्वती और मा लक्ष्मी मेरी मां जैसी है। आपको बता दें कि, कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि, वह पिछले 12 सालों से गोविंदा से अलग रह रही हैं और अपना जन्मदिन अकेले ही शराब पीकर मनाती हैं। इसके बाद से ही गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरों की चर्चा होने लगी।