मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन ने फिल्म वॉर 2 को प्यार देने के लिए फैंस को धन्यवाद कहा है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यशराज फिल्म्स की फिल्म वॉर 2, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुयी है।आदित्य चोपड़ा निर्मित वॉर 2 में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की अहम भूमिका है। फिल्म वॉर ने भारतीय बाजार में तीन दिनों में 140 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है।
इस बीच ऋतिक ने फिल्म वॉर 2 की सफलता पर प्रतिक्रिया दी है।ऋतिक रोशन ने अपने एक्स पर फिल्म वॉर 2 से अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने लिखा, कबीर की दुनिया में लड़ाइयां भले जीत ली जाती हैं, लेकिन जंग हमेशा जारी रहती है। 2019 में जन्मा ये किरदार, एक एक्टर और मनोरंजनकर्ता के रूप में मेरे जुनून को और बढ़ाता रहा। सिनेमाघरों में आपकी तालियां और जश्न देखकर कबीर और ऊंचा महसूस करता है और मेरा दिल और ज्यादा भर जाता है। कबीर हमेशा से मेरा सबसे खास ऑन-स्क्रीन किरदार रहा है और रहेगा. वॉर 2 और कबीर के लिए आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद।