सिरसा।(सतीश बंसल) : रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला ने कहा कि बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा में उनकी पार्टी का एक एक सदस्य राजनीति से दूर होकर सामाजिक सेवाओं के रूप में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं। वे मंगलवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के साथ-साथ जहां कहीं भी बाढग़्रस्त क्षेत्रों में आमजन को मदद की जरूरत है, वहां वहां इनेलो और इनेलो की छात्र इकाई आईएसओ की टीमें पूरी तन्मयता से कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में आईएसओ पंजाब के विभिन्न जिलों में बाढग़्रस्त इलाकों में भोजन, पानी, दवाएं व अन्य जरूरत का सामान भेजकर बड़े पैमाने पर मदद का हाथ आगे बढ़ाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल लोकदल एक राजनीतिक दल होने के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व भी बखूृबी निभाता है और आज उसी कड़ी में इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में पार्टी का एक एक कार्यकर्ता पूरी ताकत व उत्साह से बाढग़्रस्त इलाकों के लोगों की भरपूर मदद कर रहा है। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष जसवीर सिंह जस्सा व आईएसओ संयोजक साहिलदीप कसवां भी मौजूद थे।