बरेटा : पंजाब सरकार ने ब्लॉक समिति चुनाव के नतीजे आते ही एक बार फिर जायदादों की रजिस्ट्रियों के रेटों में वृद्धी करके पंजाब की जनता को एक और तोहफा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खेतीबाड़ी नहरी जमीन के पहले रेट 13.75 लाख रुपये प्रति एकड़ थे और अब इसे बढ़ाकर 18 लाख रुपये कर दिया गया है और शहरी प्रॉपर्टी के अलग-अलग कोड के हिसाब से चार गुना बढ़ोतरी की गई है।
इस संबंध में रजिस्ट्री से संबंधित हलकों के अनुसार यह सरकार द्वारा करीब चौथी बार यह कलेक्टर रेट में वृद्धी की गई है। इन नए बढ़े रेटों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के स्थानिय प्रधान गगनदीप शर्मा का कहना था कि इस तरह से बार-बार कलेक्टर रेट बढ़ाकर सरकार बढ़ती महंगाई के दौर में लोगों को और परेशान करने पर तुली हुई है। आम तौर पर रोजाना बढ़ते कलेक्टर रेट से आम लोगों में निराशा देखी जा रही है और लोग कह रहे हैं कि फ्री के लॉलीपॉप देने के लिए ऐसा किया जा रहा है जो कि एक वोट की राजनीति है, जिसे रोका जाना चाहिए।