चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज केंद्र सरकार की योजनाओं पर बड़े सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा में जो बदलाव कर रही है, वह लोगों के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने कहा कि इससे मेहनतकश लोगों को मिलने वाले रोजगार पर इनडायरेक्ट रोक लगाई जा रही है, जिससे उन्हें रोजगार मिलना और मुश्किल हो जाएगा। इस फैसले के खिलाफ जनवरी के दूसरे हफ्ते में पंजाब विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अग्निवीर स्कीम पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 18 साल के युवाओं को भर्ती किया जा रहा है और 22 साल के लड़कों को 1 साल की ट्रेनिंग देकर रिटायर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों का पहला बैच अप्रैल 2026 में रिटायरमेंट के बाद पंजाब आ रहा है। मान ने कहा कि उन्हें इन युवाओं की बहुत चिंता है क्योंकि उन्होंने हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली है और बुरे लोग उनका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए उन्हें पंजाब पुलिस से जोड़ने पर विचार किया जा रहा है।