पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने 200 से ज्यादा सीटों पर कब्जा किया। राज्य में 22 जिला परिषदों की 346 जोन में चुनाव हुआ था जिसमें से आम आदमी पार्टी के हिस्से में 218 सीटें आई हैं, जबकि कांग्रेस को 62, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को 46 और भाजपा को 7 सीटें मिली हैं। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 3 जोन और आजाद उम्मीदवारों ने 10 जोन में जीत दर्ज की। इसमें आम आदमी पार्टी ने 22 जोन में पहले ही निर्विरोध चुनाव जीता था।
अंतिम नतीजों में आम आदमी पार्टी ने 1531 जोन में जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस को 612 जोन में और शिरोमणि अकाली दल ने 445 जोन में जीत मिली है। भाजपा को 73, बसपा को 28 सीटों पर कामयाबी मिली। आजाद उम्मीदवारों ने 144 जोन में कब्जा किया है।
'70 फीसदी सीटों पर AAP की जीत'
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में उनकी पार्टी के जोरदार प्रदर्शन से यह पता चलता है कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में लगभग 70 प्रतिशत सीट आम आदमी पार्टी ने जीती हैं।’’