सिरसा (सतीश बंसल) : नशे के खिलाफ आमजन को जागरूक करने व स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से 24 अगस्त को डबवाली में ‘यूथ मैराथन’ का आयोजन किया जाएगा। ‘यूथ मैराथन’ में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि होंगे। शुक्रवार को आयोजन संबंधी तैयारियों के लिए उपायुक्त शांतनु शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मैराथन की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर, एडीसी विरेंद्र सहरावत, एसडीएम अर्पित संगल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड, जिला खेल अधिकारी जगदीप, डीआईओ रमेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों के साथ यूथ मैराथन का रूट, सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। यूथ मैराथन पांच किलोमीटर, दस किलोमीटर और 21.1 किलोमीटर की श्रेणी मेें आयोजित की जाएगी, इसमें नागरिक विभिन्न आयु वर्ग के अनुसार भागीदार बनेंगे। मैराथन के विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि गत दिनों सिरसा में हुए साइक्लोथॉन कार्यक्रम की भांति डबवाली में भी यूथ मैराथन का सफल आयोजन किया जाएगा। नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान की कड़ी में आयोजित इस यूथ मैराथन में व्यापक जनभागीदारी होगी। यूथ मैराथन का रूट, सुरक्षा व्यवस्था व आयोजन स्थल पर अन्य प्रबंधों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।