सिरसा (सतीश बंसल) : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए स्थानीय चत्तरगढपट्टी स्थित हरियाणा ग्रामीण व शहरी सशक्तिकरण केंद्र में ‘‘सम्मान से जीवन, अधिकार से रक्षा‘‘ पर कैंप लगाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला ने बताया कि इस कैंप में एलएडीसी असिस्टेंट देवेंद्र कौर, पैरा लीगल वॉलिनटियर विनोद, बलवान ने उपस्थित जन को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में बताया। इसके अलावा नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 व प्राधिकरण का हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर प्रभारी अशोक कुमार, बीके दिवाकर, मुनीष, सिमरन व सुमन आदि उपस्थित थे।