जम्मू। सुरक्षाबलों ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया और हथियारों एवं गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां कहा कि नियमित तलाशी के दौरान पुलिस और सेना की संयुक्त दल ने एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगाया और भारी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किया। तलाशी दल ने एके राइफल की 14 गोलियां, पिस्तौल की छह गोलियां, तीन ग्रेनेड, पांच पेंसिल सेल, वायर कटर, मल्टी-डाटा केबल कनेक्टर, बहुउद्देश्यीय चाकू, लोहे की छड़ और एक पेंट बॉक्स बरामद किया।