मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग की सभी टीमों के कप्तान 20 मार्च को प्री-सीजन मीटिंग के लिए मुंबई में इक्कठा होंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, यह मीटिंग दोपहर में बीसीसीआई के हैड क्वार्टर में होगी। इस कार्यक्रम में कप्तानों के अलावा सभी 10 फ्रेंचाइजी के मैनेजर को भी आमंत्रित किया गया है। बीसीसीआई और आईपीएल मैनेजमेंट ने सभी फ्रेंचाइजी को एक ईमेल भेजा है। इसमें एक मीटिंग के बारे में बताया गया है, जो एक घंटे तक चलेगी। इस मीटिंग में टीमों को आगामी सीजन के लिए नए बदलावों के बारे में बताया जाएगा।
इसके बाद ताज होटल में एक प्रोग्राम होगा। यह पूरा कार्यक्रम चार घंटे का होगा। इस दौरान सभी कप्तानों का फोटो शूट भी होगा। बंगलुरु-कोलकाता के बीच आईपीएल-2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है। लीग के 18वें सीजन का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के बीच कोलकाता में होगा। इस बार 65 दिन में 74 मैच खेले जाएंगे। 18 मई तक लीग स्टेज के 70 मैच होंगे, जिनमें 12 डबल हेडर हैं। यानी 12 बार एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे। फाइनल 25 मई को कोलकाता में होगा।
13 वेन्यू पर 10 टीमों के मुकाबले
अहमदाबाद, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरु, लखनऊ, मुल्लांपुर (मोहाली), दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, हैदराबाद दस टीमों के होम ग्राउंड हैं। इनके अलावा गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और धर्मशाला यानी कुल 13 वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे।
चेन्नई-मुंबई ने सबसे ज्यादा टाइटल जीते
आईपीएल भारत का फ्रेंचाइजी क्रिकेट टूर्नामेंट है। यह हर साल मार्च से मई के दौरान टी-20 फॉर्मेट में खेला जाता है। इसकी शुरुआत 2008 में आठ टीमों के साथ हुई थी। राजस्थान ने चेन्नई को फाइनल हराकर पहले सीजन का टाइटल जीता था। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा 5-5 टाइटल जीते हैं। केकेआर तीन खिताब जीतकर तीसरी सबसे सफल टीम है।