मंडी: सराज त्रासदी में प्रभावित हुए लोगों को सरकार बसाएगी। इसके लिए वनटाइम पॉलसी लाई जाएगी। क्षेत्र में फसलों सहित बागबानी को कितना नुकसान हुआ है, इसका भी आकलन किया जाएगा। सराज के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने बगस्याड़ में आपदा प्रभावितों के साथ नुकसान का जायजा लेने के बाद साफ कर दिया है कि सरकार सेब और क्षेत्र में की जा रही फूलों की खेती को हुए नुकसान का आकलन करवाएगी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सैनिक कल्याण मंत्री डा. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने मंडी जिला के सराज में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर यहां हुए नुकसान तथा राहत एवं पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र में राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने प्रभावी कदम उठाए हैं। राज्य सरकार की ओर से सराज क्षेत्र को सात करोड़ रुपए तुरंत प्रभाव से जारी किए गए हैं। आपदा में बेघर हुए परिवारों को गृह निर्माण के लिए सात लाख रुपए तथा छह माह तक मकान किराए के रूप में 5000 रुपए प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
पूर्ण क्षतिग्रस्त श्रेणी में डाले जांएगे गाद से भरे घर
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के जिन घरों में गाद भरी है, बड़े पत्थर आ गए हैं तथा असुरक्षित हैं, उन्हें पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त श्रेणी में डालने पर सरकार विचार कर रही है। क्षतिग्रस्त घरों के सामान और पशुधन का मुआवजा भी प्रदेश सरकार देगी। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों को सभी प्रकार के नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। फू लों की खेती और सेब बागबानी को हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा। राज्य सरकार आपदा प्रभावितों को विऊर से बसाने के लिए वन टाइम पॉलिसी लाने पर विचार करेगी। सराज के आपदा प्रभावित थुनाग व जंजैहली क्षेत्रों में 13,353 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त 5527 रोगियों को घर-गांव में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं। चिकित्सा अधिकारी जंजैहली, बगस्याड़ व करसोग के लिए तीन आपातकालीन चिकित्सा किट, 62 बॉक्स दवाइयों व इंजेक्शन के भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से बगस्याड़ क्षेत्र में जन्म प्रतिक्षा गृह स्थापित किया गया है जो कि प्रसव पूर्व मातृत्व संबंधी मामलों तथा सुरक्षित प्रसव में उपयोगी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि सडक़, बिजली, पेयजल सहित सभी आवश्यक सेवाएं बहाल करने के लिए भी युद्ध स्तर पर कायज़् जारी है। थुनाग मंडल के अंतर्गत जलशक्ति विभाग की बुरी तरह से क्षतिग्रत 241 पेयजल योजनाओं में से 167 पेयजल योजनाओं को अस्थायी तौर पर चालू कर दिया गया है।
फिर डराने लगा मंडी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मंडी — जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मंडी जिला के भी कई स्थानों पर भारी बारिश, आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई है।
जिला प्रशासन ने साढ़े तीन हजार राशन किट बांटी
मंडी — सराज त्रासदी के बाद राहत में लगे प्रशासन ने क्षेत्र में साढ़े छह हजार से ज्यादा तिरपाल पीडि़तों को बांट दिए हैं। आसमान से बरसी इस आफत के बाद प्रशासनिक अमले ने साढ़े तीन हजार से ज्यादा राशन किट भी बांटी है। त्रासदी के14 दिन बीत जाने के बाद भी नुकसान और प्रभावितों का सही आंकड़ा नहीं मिल पाया है। इसके अलावा 17 लापता लोगों का पता भी नहीं लगाया जा सका है।
158 सडक़ें बंद, 88 विद्युत ट्रांसफार्मर भी ठप
वर्तमान में जिला मंडी में 158 मार्ग, 88 विद्युत ट्रांसवऊार्मर तथा 133 पेयजल योजनाएं अभी भी बाधित हैं, जिन्हें सुचारू रूप से बहाल करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। सडक़ों को खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में मशीनरी लगाकर युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।
सराज में पेयजल मुहैया करवाने की कोशिशें तेज
मंडी — आपदा से बुरी तरह प्रभावित सराज क्षेत्र में पेयजल सहित सभी आवश्यक सेवाएं बहाल करने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है। जल शक्ति विभाग के प्रयासों से वर्तमान में 167 पेयजल योजनाओं को अस्थायी तौर पर चालू कर दिया गया है।
चंडीगढ़-मनाली एनएच रात भर रहा बंद
पंडोह — चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राज मार्ग डेंजरस ब्लैक प्वाइंट पर रात भर बंद रहा। सोमवार को अंधेरा होने और लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने वाहनों और यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा के लिए पूरी रात मंडी से पंडोह सडक़ मार्ग को बंद कर दिया है। पुलिस ने लोगों से आह्वान किया है कि रात को छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक सडक़ मार्ग कुल्लू के लिए वाया मंडी कटौला तथा कुल्लू से मंडी के लिए पंडोह से वाया गोहर चैलचोक सडक़ मार्ग का प्रयोग करें।