Friday, July 18, 2025
BREAKING
हरियाणा के रोहतक में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 तीव्रता दर्ज की गई अंडमान सागर में गुयाना के आकार के कई तेल क्षेत्र मिलने की उम्मीद : हरदीप पुरी पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल का करेंगे दौरा, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ अब मृतकों के आधार नंबर होंगे निष्क्रिय, UIDAI ने लिया अहम फैसला भारी बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा एक दिन के लिए स्थगित भारत-अर्जेंटीना के बीच दूसरी संयुक्त कार्य समूह बैठक, कृषि सहयोग में महत्वपूर्ण कदम पीएम मोदी की दूरदृष्टिता और नेतृत्व के चलते भारत के विश्वविद्यालयों का ग्लोबल रैंकिंग में निरंतर हो रहा सुधार: धर्मेंद्र प्रधान ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी ड्रोन और काउंटर ड्रोन सिस्टम ने किया कमाल ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी ड्रोन और काउंटर ड्रोन सिस्टम ने किया कमाल प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से उत्पादन के साथ अन्नदाताओं की आमदनी भी बढ़ेगी : पीएम मोदी

हिमाचल

हिमाचल संगीत नाटक अकादमी की स्थापना की मांग, गेयटी थियेटर से उठी सशक्त आवाज

12 जुलाई, 2025 10:08 PM

शिमला ऐतिहासिक गेयटी थियेटर, शिमला: वैश्विक रंगमंच संदर्भ में अस्तित्व और भविष्य की संभावनाएं विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान के दौरान, राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त एवं प्रख्यात रंगनिर्देशक केदार ठाकुर ने वित्तीय बोझ से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश में "हिमाचल संगीत नाटक अकादमी" की स्थापना की पुरजोर मांग उठाई।

 

राज्य सरकार का यह कदम न सिर्फ सांस्कृतिक उत्थान करेगा बल्कि राज्य पर सांस्कृतिक गतिविधियों से पड़ रहे वित्तीय बोझ को भी लगभग समाप्त ही कर देगा l हिमाचल संगीत नाटक अकादेमी भाषा एवं संस्कृति विभाग व गेयटी ड्रामेटिक सोसाइटी के साथ सांस्कृतिक उन्नयन में एक मज़बूत और आर्थिक रूप से सशक्त साझेदार के रूप में उभरेगा। 

 

व्याख्यान के दौरान गेयटी थियेटर के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और वैश्विक महत्व पर बोलते हुए ठाकुर ने कहा,

“यह थियेटर केवल एक इमारत नहीं, बल्कि हिमाचल की सांस्कृतिक चेतना का जीवंत प्रतीक है। अब समय आ गया है कि इसकी परंपरा को संरक्षित रखने और नई पीढ़ी से जोड़ने के लिए एक राज्य स्तरीय सांस्कृतिक निकाय — ‘हिमाचल संगीत नाटक अकादमी’ की स्थापना की जाए।”

 

उन्होंने कहा कि हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत में जहां एक ओर करियाला, बाँठड़ा, हरण, धाजा, भगत, ठोडा, हारुल, खेल व सवांग आदि प्रचलित लोक नाट्य विधाएं हैं तो दूसरी ओर कुल्लवी नाटी, किन्नौरी लोकनृत्य, पहाड़ी गायन, और पारंपरिक नाट्य विधाएं भी समृद्ध रही हैं। 

 

अभी तक राष्ट्रीय स्तर की किसी समर्पित संस्था द्वारा हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का कोई प्रयास नहीं हुआ है जो दुर्भाग्य पूर्ण है। उन्होंने चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी का उदाहरण देते हुए यह प्रश्न उठाया कि जब एक केंद्र शासित प्रदेश में यह मॉडल बहुत सफलतापूर्वक काम कर पा रहा है, तो हिमाचल जैसे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य में यह अब तक क्यों नहीं हुआ?

 

ठाकुर ने जो प्रस्ताव रखा, उसमें अकादमी के मुख्य उद्देश्य यह होंगे:

• हिमाचली प्रदर्शनकारी कलाओं का प्रलेखन और शोध

• राज्य स्तरीय रंग महोत्सवों और कार्यशालाओं का निरंतरता से आयोजन

• युवा कलाकारों के लिए छात्रवृत्तियाँ और फैलोशिप

• वरिष्ठ एवं युवा अति उत्कृष्ट कलाकारों को राज्य स्तरीय सम्मान

• राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हिमाचल की सांस्कृतिक उपस्थिति जो अब तक शून्य है l

 

उन्होंने कहा कि यह अकादमी गेयटी थियेटर, शिमला को केंद्र बनाकर स्थापित की जा सकती है और इसे राष्ट्रीय संगीत नाटक अकादमी व संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से संचालित किया जा सकता है, जिससे राज्य सरकार पर वित्तीय बोझ भी नहीं पड़ेगा और प्रदेश का रंगमंच भी राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर तक समृद्ध होगा l” 

“यह एक कम लागत, उच्च प्रभाव वाली सांस्कृतिक पहल होगी, जो हिमाचल की आत्मा — उसकी लोक और रंगमंचीय परंपराओं — को जीवित रखेगी,” 

ठाकुर ने अपने व्याख्यान में कहा कि गेयटी थिएटर शिमला को एक आर्थिक रूप से स्वावलंबी, पेशेवर, और दीर्घकालिक रूप से सशक्त सांस्कृतिक संस्थान बनाना अत्यंत आवश्यक है, जिससे यह वित्तीय बोझ की तरह केवल राज्य सरकार पर आश्रित न रहे और स्वतंत्र रूप से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी गतिविधियाँ भी अपने ही संसाधनों से संचालित कर सके।

 

इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए उन्होंने आवाज़ उठाई कि राज्य सरकार पर सांस्कृतिक गतिविधियों से पड़ने वाले अतिरिक्त आर्थिक बोझ को लगभग समाप्त करने और गेयटी ड्रामेटिक सोसाइटी को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह आवश्यक है कि हिमाचल प्रदेश सरकार गेयटी ड्रामेटिक सोसाइटी के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर के वित्त पोषक संस्थानों में गेयटी थिएटर शिमला के लिए *"विशेष आर्थिक पैकेज"* के लिए बढ़ चढ़ कर आवेदन करें जिनमें प्रमुख हैं ;

 

1. भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय (Ministry of Culture)

2. संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली (Sangeet Natak Akademi)

3. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (National School of Drama)

4. उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, पटियाला (NZCC) व अन्य सभी जोनल सांस्कृतिक केंद्र 

5. CCRT – Centre for Cultural Resources and Training

6. ICCR 

7. अन्य राज्य अकादमियाँ व सांस्कृतिक निकाय (राज्य स्तरीय सांस्कृतिक आदान प्रदान संचालित करने हेतु)

 

गेयटी ड्रामेटिक सोसाइटी को कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत स्थायी फंडिंग हेतु पैनल में शामिल करने की मांग

 

गेयटी ड्रामेटिक सोसाइटी को प्रतिष्ठित कंपनियों के CSR कार्यक्रमों के अंतर्गत स्थायी सूचीबद्धता (Permanent Empanelment) हेतु सरकार के माध्यम से आवेदन करना चाहिए l जबकि गेयटी थिएटर अभी भी सीमित संसाधनों में काम कर रहा है और *वित्तीय घाटे* में चल रहा है जबकि थोड़ी सी मज़बूत कोशिशों से गेयटी थिएटर न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होगा बल्कि यह रंगमंच के विश्व मानचित्र पर अपनी एक अलग न्यायपूर्ण पहचान बनाने में भी सक्षम होगा l” 

Have something to say? Post your comment

और हिमाचल खबरें

पंजाब में 'ऑपरेशन जीवनजोत' की शुरुआत, इस जिले में भीख मांग रहे बच्चों के DNA टेस्ट शुरू

पंजाब में 'ऑपरेशन जीवनजोत' की शुरुआत, इस जिले में भीख मांग रहे बच्चों के DNA टेस्ट शुरू

Himachal Shrikhand Mahadev Yatra : श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकले चंडीगढ़ के श्रद्धालु की लाैटते समय तबीयत बिगड़ने से रास्ते में माैत

Himachal Shrikhand Mahadev Yatra : श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकले चंडीगढ़ के श्रद्धालु की लाैटते समय तबीयत बिगड़ने से रास्ते में माैत

पहाड़ का दर्द सुने केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री सुक्खू ने अमित शाह से मुलाकात कर मांगी उदार सहायता

पहाड़ का दर्द सुने केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री सुक्खू ने अमित शाह से मुलाकात कर मांगी उदार सहायता

Himachal High Court : हिमाचल हाई कोर्ट के आदेश, वन भूमि के अतिक्रमणकारियों पर की जाए एक समान कार्रवाई

Himachal High Court : हिमाचल हाई कोर्ट के आदेश, वन भूमि के अतिक्रमणकारियों पर की जाए एक समान कार्रवाई

Himachal CM : मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से भेंट की, राज्य की ऋण सीमा बढ़ाने का आग्रह किया

Himachal CM : मुख्यमंत्री ने केंद्रीय वित्त मंत्री से भेंट की, राज्य की ऋण सीमा बढ़ाने का आग्रह किया

Himachal News: अब जीवन नहीं आसान… टूट गए घर, उजड़े खेत-खलिहान

Himachal News: अब जीवन नहीं आसान… टूट गए घर, उजड़े खेत-खलिहान

Himachal : बिना शर्त आपदा राहत पैकेज दे केंद्र

Himachal : बिना शर्त आपदा राहत पैकेज दे केंद्र

पंजाब के चार पर्यटकों को मंडी पुलिस ने घने जंगल से किया रेस्क्यू, भटक गए थे रास्ता

पंजाब के चार पर्यटकों को मंडी पुलिस ने घने जंगल से किया रेस्क्यू, भटक गए थे रास्ता

HRTC Volvo : एचआरटीसी की नई वोल्वो के रूट व टाइमिंग तय, यहां देखें पूरी रूट डिटेल

HRTC Volvo : एचआरटीसी की नई वोल्वो के रूट व टाइमिंग तय, यहां देखें पूरी रूट डिटेल

Himachal Pradesh: मुख्यमंत्री ने जापान में आयोजित होने वाली कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को शुभकानाएं दीं

Himachal Pradesh: मुख्यमंत्री ने जापान में आयोजित होने वाली कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को शुभकानाएं दीं