सुनाम उधम सिंह वाला (रमेश गर्ग) - निकटवर्ती गाँव जखेपल स्थित शहीद बाबा दीप सिंह पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रधानाचार्या ममता गक्खड़ के नेतृत्व में तीज का त्यौहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर, तीज के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए, स्कूल परिसर को पंजाबी विरासत की फुलकारी, पक्खी आदि से सजाया गया था, जो पंजाबी विरासत की झलक प्रस्तुत कर रहा था। इस अवसर पर, तीज के त्यौहार के महत्व को और बढ़ाते हुए, विद्यार्थियों ने पंजाबी परिधान पहने और गिद्दा और लोकगीतों के साथ समय बिताया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता गक्खड़ और प्रबंध निदेशक हरीश गक्खड़ ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और विरासत को भुलाए बिना इन त्यौहारों को धूमधाम से मनाना चाहिए और तीज का त्यौहार न केवल जश्न मनाने का समय है, बल्कि इसके माध्यम से अपने रिश्तों और समुदाय को मजबूत करने का एक बेहतरीन अवसर भी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अनुष्ठान युवा पीढ़ी को अपनी विरासत से जोड़े रखते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चों को हमारी संस्कृति और परंपराओं से जोड़े रखा जाए और यह त्यौहार भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा है और इसे मनाने से हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। उन्होंने सभी स्टाफ और विद्यार्थियों को तीज के त्यौहार की बधाई दी और भविष्य में भी अपनी विरासत को संजोए रखने का संकल्प लिया। इस दौरान विद्यार्थियों ने तीज के त्यौहार का आनंद लिया और इस त्यौहार से जुड़ी परंपराओं और रीति-रिवाजों के बारे में भी जाना। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ और विद्यार्थी भी मौजूद रहे।